BHU: सरदार वल्लभ भाई पटेल छात्रावास की दीवारों पर दिखेंगे गांधी के संदेश

BHU: सरदार वल्लभ भाई पटेल छात्रावास की दीवारों पर दिखेंगे गांधी के संदेश


बीएचयू के सरदार वल्लभ भाई पटेल छात्रावास में रविवार को सामाजिक पुनर्निर्माता के रूप में महात्मा गांधी विषयक दो दिवसीय दीवार चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारंभ रेक्टर प्रो. वीके शुक्ला ने किया। उन्होंने कहा कि गांधी आधुनिक भारत के निर्माताओं में अग्रणी हैं। इस प्रतियोगिता के माध्यम से उनके संदेशों का प्रसार होगा। सरदार वल्लभ भाई पटेल छात्रावास के प्रशासनिक संरक्षक डॉ. धीरेंद्र राय ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य गांधी के विचारों, उनके जीवन संदेश से विद्यार्थियों को परिचित कराना है। 


प्रतियोगिता का विषय ऐसा है जिससे गांधी के सामाजिक जीवन के विविध आयाम कलाकृतियों के माध्यम से सामने आएंगे। गांधी जी के जन्म के 150 वर्ष के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की शृंखला में इस प्रतियोगिता का आयोजन मानव संसाधन विकास मंत्रालय की इकाई अभिकल्प नवप्रवर्तन केंद्र के सहयोग और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल छात्रावास के सहयोग से छात्र अधिष्ठाता प्रो. एमके सिंह  के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। 


प्रतियोगिता में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों के अलावा महिला महाविद्यालय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ व कई कॉलेजों के करीब 40 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर डॉ० प्रभाकर सिंह, प्रो० मिश्रा, प्रो० शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, डॉ० अभिषेक पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन में छात्र संयोजक गणेश उराला, हर्षित श्याम जायसवाल, राहुल तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही