अपने अधिकारों के लिए काशी में जुटे हजारों आदिवासी, आयोजित हुआ पहला महासम्मेलन

अपने अधिकारों के लिए काशी में जुटे हजारों आदिवासी, आयोजित हुआ पहला महासम्मेलन


वाराणसी में रविवार को पहले आदिवासी महासम्मेलन का आयोजन किया गया। नदेसर के कटिंग मेमोरियल इंटर कालेज में आयोजित महासम्मेलन में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोगों ने भागीदारी की। आदिवासी जीवन ज्योति फाउंडेशन की ओर से आयोजित महासम्मेलन में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंद कुमार साय ने कहा कि आदिवासियों का जनसैलाब बता रहा है कि हम अपनी लड़ाई लड़ने के लिए सजग हो गए हैं। अपने अधिकारों की परवाह करने वालों का संगठित होना शुभ संकेत है। यहां से बड़े बदलाव की शुरुआत होगी।


महासम्मेलन में उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान, महाराष्ट्र, तेलंगाना से हजारों आदिवासी पहुंचे। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसूईया उइके सम्मेलन की मुख्य अतिथि थीं लेकिन समय से न पहुंचने के कारण उन्होंने मोबाइल फोन के जरिये लोगों को संबोधित किया। कहा कि समाज में भागीदारी बढ़ेगी तो आदिवासियों का उत्थान आसान होगा।