आजमगढ़ः दहेज में पांच लाख के लिए पत्नी का अश्लील VIDEO वायरल किया
महराजगंज थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने दहेज में पांच लाख रुपये की मांग को लेकर प्रताड़ित करने, मांग पूरी न होने पर अश्लील वीडियो वायरल करने का अपने पति पर आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पुलिस ने पति सहित पांच के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। इसके साथ ही अहरौला थाना क्षेत्र की विवाहिता ने दहेज में कार की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पति सहित चार के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
महराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव युवती का विवाह जौनपुर जनपद के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में हुआ है। विवाहिता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग दहेज में पांच लाख की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा और जानमाल की धमकी भी दी जाने लगी। इसके बाद भी दहेज की मांग पूरी न हाने पर उसका अश्लील वीडियो बना कर वायरल कर दिया गया। प्रताड़ना से तंग आ कर वह मायके में रहने लगी। विवाहिता के आरोप पर महराजगंज की पुलिस ने पति सहित पांच के विरूद्ध दहेज के लिए उत्पीड़न करने व अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसी प्रकार से अहरौला थाना क्षेत्र के खजुरी धनेश पट्टी गांव निवासी राम अनन्त की बेटी पल्लवी तिवारी की शादी अंबेडकर नगर जनपद के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के नसीरपुर छितौना निवासी प्रेमसागर तिवारी पुत्र रामशकल के साथ हुई। विवाहिता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग अल्टो कार की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगे। प्रताड़ना से तंग आकर वह मायके रहने लगी। पीड़िता ने अहरौला थाना में पति सहित चार के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।