यूपी बोर्ड 2020: चेहरों पर दिखा आत्मविश्वास, हंसते-मुस्कुराते पहुंचे परीक्षा देने
यूपी बोर्ड की परीक्षा में गुरुवार को मुख्य विषयों में हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा सुबह की पाली में हुई। 79101 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इसमें से 72334 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 6767 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। इस बीच जिन्होंने बड़ी मेहनत से तैयारी की है वे बच्चे हंसते-खिलखिलाते परीक्षा देने पहुंच रहे हैं। पर्चे लीक होने जैसी घटनाओं से उन्हें थोड़ी खिन्नता जरूर है।
सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में काफी सतर्कता बरती गयी। सुबह-सुबह बस्ती जिले से सोशल मीडिया पर सामाजिक विज्ञान विषय के प्रश्नपत्र के वायरल होने की सूचना आई। जिसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक, सभी सचल दल के साथ ही गोरखपुर जिले के डीएम के. विजयेन्द्र पांडियन एवं एसएसपी डा. सुनील गुप्ता भी मुस्तैद रहे।
जिलाधिकारी और एसएसपी ने राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में बने हाईटेक कन्ट्रोल रूम से पूरे जिले 196 केन्द्रों पर संचालित हो रही परीक्षा को देखा। इसके संवेदनशील केन्द्रों की सूची में नरेन्द्र देव इंटर कॉलेज का निरीक्षण भी किया। वहीं इंटरमीडियट में सुबह की पाली में व्यवसायिक विषय की परीक्षा 1219 छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। 1185 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 34 छात्र अनुपस्थित रहे।